logo

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 7000 बसें, 550 शटल बसों में सफर होगा फ्री; अधिकारियों को दिए ये निर्देश

2451.jpg

द फॉलोअप डेस्क
यूपी राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर द्वारा गुरुवार को झुंसी रोडवेज वर्कशॉप में बैठक की गई। इसमें महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे विभिन्न इंतजामों की समीक्षा हुई। इसे लेकर प्रबंध निदेशक ने झुंसी के कटका में बने अस्थायी बस स्टैंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए मासूम अली ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि महाकुंभ विश्व स्तर का आयोजन है, जिसकी तैयारी करीब 6 महीने से चल रही है।बता दें कि महाकुंभ के लिए करीब 7000 बसें चलाई जाएंगी, इनमें से 550 शटल बसें श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह फ्री होंगी। इस बारे में एमडी ने कहा कि बसों में महिलाओं की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए बसों में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन लगाए गए हैं। वहीं, महाकुंभ के आयोजन में दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, और बिहार सहित 8 राज्यों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए शटल बसों पर कुंभ मेले की ब्रांडिंग भी की गई है। बता दें कि उक्त बैठक में राज्य परिवहन निगम के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Tags - Maha Kumbh Mela 2025 7000 Buses for Devotees Free 550 shuttle busesNational News Latest News